Type Here to Get Search Results !

एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जूनियर स्टाफ नर्स की भर्ती 2023 / Recruitment of junior staff nurse in AIIMS Hospital Raipur 2023

आज की इस लेख में हम एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जूनियर स्टाफ नर्स की वेकेंसी के बारे में जानेगे यदि आप एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जूनियर स्टाफ नर्स की वेकेंसी के बारे में जानना चाहते हैं या जूनियर स्टाफ नर्स वेकेंसी में आवेदन करना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है

                        यह भर्ती माइक्रोबायोलॉजी और बाल रोग विभाग एम्स रायपुर छत्तीसगढ़ में "Strengthening of III/SARI Surveillance for human respiratory viruses" नामक अनुसंधान परियोजना के तहत निम्नलिखित पद को भरने के लिए एक वर्ष की अवधि के लिए विशुद्ध रूप से अनुबंध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए है। 


एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जूनियर स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए योग्यता

नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में तीन साल की डिग्री।

(संबंधित क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव और कंप्यूटर (वर्ड/पावर पॉइंट/एक्सेल) ज्ञान होना चाहिए।)

  • 10th 
  • 12th 
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

जूनियर स्टाफ नर्स का कार्य 

  •  केस रिकॉर्ड फॉर्म भरना और अध्ययन में नामांकित मरीजों का नमूना संग्रह करना।
  •  ऑन-लाइन पोर्टल में एंट्री करना।
  •  पीआई, सह-पीआई और अधिकारियो द्वारा सौंपे गए किसी भी अन्य कार्य को पूरा करना।


पद का नाम - जूनियर स्टाफ नर्स 

पद को संख्या - 01 

जूनियर स्टाफ नर्स सैलरी - 31500 

उम्र - 24 - 35 वर्ष 

एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जूनियर स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे 

यदि आप एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जूनियर स्टाफ नर्स की वेकेंसी में आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े - 

  • सबसे पहले आपको एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जूनियर स्टाफ नर्स की वेकेंसी का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने है उसमे निचे फॉर्म है उस फॉर्म को भरे और रंगीन फोटो चिपकाये।
  •  इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट सत्यापित करे और सभी को पीडीऍफ़ बनाये। 
  • अब आपको भरे हुए फॉर्म और डॉक्यूमेंट स्केन करके ज़िप फ़ोल्डर बनाये और उसको इस statevad@aimsraipur.edu ईमेल में भेजे है।  
इस प्रकार से आप एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जूनियर स्टाफ नर्स की वेकेंसी में आवेदन कर सकते है 

विभागीय पीडीऍफ़ - जूनियर स्टाफ नर्स


नियम और शर्तें

यह जॉब एक वर्ष (12 महीने) के निश्चित कार्यकाल के लिए है। यह एम्स रायपुर पे-रोल पर रोजगार नहीं होगा, ये जॉब 1 वर्ष पूरा होने पर रोजगार स्वचालित रूप से समाप्त हो जाएगा , उम्मीदवारों को इस नौकरी के आधार पर स्थायी रोजगार का दावा करने का कोई अधिकार नहीं है।

आज के इस आर्टिकल में हम एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जूनियर स्टाफ नर्स की वेकेंसी के बारे में जाना। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। स आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.